मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. There is a VVIP status in Jannat tariq jameel
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2023 (16:12 IST)

जन्‍नत में एक VVIP दर्ज़ा होता है, जिसमें अल्‍लाह खुद अपने हाथों से शराब पिलाते हैं : मौलाना तारीक जमील का बयान

tareeq jameel
नेता हो या मौलाना या कोई धर्म गुरु, आए दिन इनके अजीब और हास्‍यास्‍पद बयान सोशल मीडिया में वायरल होते रहे हैं। पाकिस्‍तान के मौलाना तारीक जमील भी अपने बयानों से विवादों में रहते हैं। तारीक जमील ने एक बार फिर से विवादित और हास्‍यास्‍पद बयान दिया है। मौलाना तारिक जमील के बयान का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में तारिक जमील कहते हैं कि अल्‍लाह ने जन्‍नत में शराब के तीन दर्जे बताए हैं। जन्‍नत में एक दर्जा ऐसा है, जिसमें वहां रह रहे लोग खुद ही अपनी शराब निकालकर पी रहे होते हैं। यह लो लेवल है। इसके बाद एक दूसरा दर्जा मिडिल क्‍लास है, जिसमें जन्‍नत में रह रहे लोगों को नौकर, पत्‍नी, हूरें और फरिश्‍ते शराब पिला रहे होते हैं।

इसके बाद तारिक जमील ने कहा कि वहीं एक तीसरा वीवीआईपी दर्जा होता है। इस वीवीआईपी दर्जे में अल्‍लाह खुद ही जन्‍नत में रह रहे लोगों को अपने हाथों से शराब पिलाते हैं। इस वीडियो में वह कहते हैं कि लोग धरती पर शराब से तौबा कर लें तो उन्‍हें जन्‍नत में शराब खुद अल्‍लाह पिलाते हैं।

बता दें कि तारीक जमील इमरान खान के कट्टर समर्थक है। जमील कहते हैं कि अगर जन्‍नत की शराब से लगी उंगली को धरती की ओर कर दिया जाए तो सारी कायनात में खूशबू फैल जाएगी। इससे पहले भी मौलाना ने कई अजीब और हास्‍यास्‍पद बयान दिए हैं, जो काफी वायरल हुए थे।

अल्‍लाह के नूर से बनती है जन्‍नत की लड़की
इस वीडियो में पाकिस्‍तानी मौलाना कहते हैं कि जन्‍नत में एक नहर होगी जो मोतियों से पूरी तरह से ढंकी हुई है। उन्‍होंने कहा कि जन्‍नत की लड़की 130 फुट की होती है। अल्‍लाह अपना नूर डालकर इस जन्‍नत की लड़की को बनाता है। उन्‍होंने दावा किया कि जन्‍नत की हूर मां के पेट से पैदा नहीं होती है। जमील ने यह भी कहा कि अगर जन्‍नत की हूर सूरज को अपनी उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा। उन्‍होंने कहा कि जब आदमी जन्‍नत पहुंचता है तो उसे अल्‍लाह 130 फुट का बना देते हैं।

कहां से आया 49 अरब?
पाकिस्‍तानी मौलाना इना दोनों ही बयानों को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इससे पहले पाकिस्‍तान में संघीय जांच एजेंसी ने कथित रूप से मौलाना तारिक जमील का बैंक अकाउंट जब्‍त कर लिया था। इस अकाउंट में मौलाना ने 49 अरब रुपए जमा कर रखे थे। तारिक जमील के पास इतना पैसा कहां से आया, इसको लेकर सवालों के बाजार गरम हैं। वहीं मौलाना के बेटे ने दावा किया है कि उनके पिता का अकाउंट जब्‍त नहीं हुआ है। इससे पहले भी मौलाना तारिक जमील कई तरह के विवादित बयान दे चुके हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
दिल्ली में टैक्सी बाइक सर्विस पर रोक, कैब एग्रीगेटर कंपनियों को झटका