शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorist threat on US embassy in Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 20 दिसंबर 2015 (17:12 IST)

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर आतंकी हमले की चेतावनी

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर आतंकी हमले की चेतावनी - Terrorist threat on US embassy in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के मौकों पर राजधानी इस्लामाबाद में आतंकवादी हमलों की चेतावनी जारी की है जिसमें धर्मस्थलों और बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई गई है।
 
दूतावास ने कहा, 'इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास को दिसंबर के आखिर में खासतौर पर क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान कुछ जगहों पर आतंकवादी हमलों की आशंका से संबंधित सूचना मिली है।'
 
दूतावास ने कहा, 'संभावित ठिकानों में धर्मस्थल और खरीददारी वाले केंद्र शामिल हैं। दूतावास ने पिछले हफ्ते एक बयान में अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी थी कि छुट्टियों के दौरान और त्योहारी अवकाश के मौसम में खासतौर पर सावधानी बरतें।'
 
अमेरिका ने गत 28 अगस्त को पाकिस्तान जाने वाले नागरिकों को चेतावनी जारी की थी और 23 नवंबर को दुनियाभर में यात्रा के दौरान सचेत रहने का परामर्श जारी किया था।
 
अमेरिकी सरकार के अधिकारियों की गतिविधियों पर अतिरिक्त पाबंदी लागू की गई हैं। (भाषा)