• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist state, Nawaz Sharif, UN, Kashmir issue
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (22:05 IST)

भारत ने पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश बताया

भारत ने पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश बताया - terrorist state, Nawaz Sharif, UN, Kashmir issue
संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के कुछ घंटे बाद ही भारत ने पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश बताते हुए उस पर आरोप लगाया कि वह पड़ोसी देशों के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रतिनिधि एनम गंभीर ने शरीफ के भाषण को पाखंडी करार देते कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कई आतंकवादी पाकिस्तान की सड़कों पर स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं तथा पाकिस्तानी सरकार के समर्थन से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। 
 
कई आतंकवादी संगठन सत्ता के समर्थन से खुलेआम आतंक फैलाने के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे हैं। पाकिस्तान में खुलेआम घूमने वाले कई आतंकवादियों को संयुक्त राष्ट्र ने काली सूची में भी  डाल रखा है।
 
गंभीर ने कहा कि हाल में जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले के आरोप में भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया गया है। इस हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश में आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जाता है जो भारत पर लगातार हमले की कोशिश करता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने की रियो पैरालंपिक एथलीटों से मुलाकात