रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. गलत जानकारी साझा करना पड़ा महंगा, ट्रंप के ट्विटर कैंपेन अकाउंट पर लगी अस्थायी रोक
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (12:31 IST)

गलत जानकारी साझा करना पड़ा महंगा, ट्रंप के ट्विटर कैंपेन अकाउंट पर लगी अस्थायी रोक

Donald Trump | गलत जानकारी साझा करना पड़ा महंगा, ट्रंप के ट्विटर कैंपेन अकाउंट पर लगी अस्थायी रोक
मॉस्को। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कोविड-19 महामारी के बारे में गलत जानकारी साझा करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन अकाउंट पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। समाचार चैनल सीएनएन ने यह जानकारी दी। इससे पहले फेसबुक ने कोविड-19 के बारे में गलत जानकारी और वीडियो को ट्रंप के पेज से हटा दिया था।
इस वीडियो में फॉक्स न्यूज को दिए गए साक्षात्कार के अंश हैं जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 के लिए बच्चे लगभग इम्यून हैं। ट्विटर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह वीडियो कोविड-19 के बारे में गलत सूचना को लेकर ट्विटर नियमों का उल्लंघन है। खाताधारक को फिर से ट्वीट करने से पहले इस ट्वीट को हटाना होगा।
बिडेन की ट्रंप के ऊपर बढ़त में कमी : वॉशिंगटन से मिले समाचार के अनुसार अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त 43 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत रह गई है। 'द हिल' और 'हैरिस एक्स' जैसी मार्केट रिसर्च कंपनियों की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को 3 प्रतिशत अंकों का नुकसान हुआ है।
 
इस सर्वेक्षण के परिणाम बुधवार को जारी किए गए। इससे पहले कंपनी की ओर से जुलाई के मध्य में कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को 7 प्रतिशत अंकों की बढ़त थी। रियल क्लीयर पॉलिटिक्स डॉट कॉम की वेबसाइट के मुताबिक बिडेन को हाल में कराए गए 3 सर्वेक्षणों में 5 प्रतिशत अंकों की बढ़त मिली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या ऐसा दिखेगा अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर, जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...