मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. fact check of viral ayodhya ram temple photos
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (12:38 IST)

Fact Check: क्या ऐसा दिखेगा अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर, जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...

Fact Check: क्या ऐसा दिखेगा अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर, जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच... - fact check of viral ayodhya ram temple photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया और अब मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर मंदिर की एक खूबसूरत तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर बनने के बाद ऐसा ही दिखेगा।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं, ‘ऐसा बनेगा अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर।’





क्या है सच-

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ट्रिपएडवाइर की एक लिंक मिली, जिसमें दिल्ली के आध्यात्मिक दौरे के ‍लिए बनाए गए पैकेज में यह तस्वीर लगी थी। यहां इसे अक्षरधाम ‍मंदिर बताया गया है।

फिर हमने इंटरनेट पर Delhi Akshardham Temple सर्च किया, तो हमें ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली टूरिज्म की गवर्नमेंट वेबसाइट पर भी मिली।

बता दें, राम मंदिर की आधिकारिक तस्वीरें जारी हो चुकी हैं। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र शेयर की हैं। देखें तस्वीरें-



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर दिल्ली की अक्षरधाम मंदिर की है।
ये भी पढ़ें
मुंबई में बारिश से हा-हाकार, सड़कें बनी समंदर, प्रार्थना के लिए उठे हाथ