• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ted cruize attacks Obama
Written By
Last Modified: क्लीवलैंड , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (12:09 IST)

ओबामा हर चीज को पीछे की ओर ले जा रहे हैं : क्रूज

Ted cruize
क्लीवलैंड। टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने डोनाल्ड ट्रंप के रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है और साथ ही राष्ट्रपति बराक ओबामा पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे हर चीज को पीछे की ओर लेकर जा रहे हैं और हिलेरी क्लिंटन भी उन्हीं की नीतियों पर चल रही हैं।
 
क्रूज ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार रात नामांकन जीतने पर बधाई देता हूं। टेक्सास के जूनियर सीनेटर को ट्रंप ने प्राइमरी के दौरान हरा दिया था।
 
ट्रंप को प्राइमरी चुनाव जीतने की बधाई देने के अलावा क्रूज ने राष्ट्रपति ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर तीखे हमले बोले।
 
क्रूज ने कहा कि हमारे दो दलों में एक बड़ा अंतर भविष्य के प्रति हमारे नजरियों को लेकर है। यहां एक पार्टी है, जो सोचती है कि आईएसआईएस एक जेवी टीम है। उसे लगता है कि उस ईरान के साथ संधि की जा सकती है, जो डेथ टू अमेरिका डे और डेथ टू इसराइल डे के रूप में छुट्टियां मनाता है। यह पागलपन है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
तुर्की में एर्दोगन ने 3 महीने के आपातकाल की घोषणा की