• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taking photographs banned in Pashupatinath temple Nepal
Written By
Last Updated :काठमांडू , शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (17:55 IST)

Nepal: पशुपतिनाथ मंदिर के अंदर फोटो खींचना प्रतिबंधित, लगेगा 2,000 रुपए तक का जुर्माना

Nepal: पशुपतिनाथ मंदिर के अंदर फोटो खींचना प्रतिबंधित, लगेगा 2,000 रुपए तक का जुर्माना - Taking photographs banned in Pashupatinath temple Nepal
Taking photographs banned in Pashupatinath temple: नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के पदाधिकारियों ने मंदिर आने वाले लोगों और तीर्थयात्रियों को मुख्य मंदिर परिसर के अंदर तस्वीरें खींचने और वीडियो शूट करने को लेकर आगाह करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों पर 2,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा या उनके खिलाफ साइबर अपराध कानूनों के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।
 
देखरेख के लिए जिम्मेदार शासी निकाय पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट (पीएडीटी) ने शुक्रवार को कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के अंदर तस्वीरें खींचना या वीडियो शूट करना पहले से ही प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि ताजा चेतावनी हिन्दू त्योहार तीज से पहले जारी की गई है। इस साल यह 3 दिवसीय उत्सव रविवार से शुरू होगा।
 
पीएडीटी ने शुक्रवार को जारी नोटिस में चेतावनी दी कि मुख्य मंदिर परिसर के अंदर वीडियो बनाने और तस्वीरें लेने वालों पर 2,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। पीएडीटी प्रवक्ता रेवती रमन अधिकारी ने कहा कि तीज के त्योहार से पहले विशेष रूप से युवक एवं युवतियां मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद मंदिर परिसर में घुस आते हैं, वीडियो बनाते और तस्वीरें लेते हैं तथा उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने पशुपति के शिवलिंग के टिकटॉक वीडियो देखे हैं। हमने पाया है कि मुख्य मंदिर की तस्वीरें और वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट पर साझा किए गए हैं। यह नियम के विरुद्ध है। अधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर के अंदर वीडियो बनाने या तस्वीरें लेने वालों पर 500 से 2,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
 
तीज एक महत्वपूर्ण हिन्दू त्योहार है। इस अवसर पर पूरे नेपाल से हजारों महिलाएं पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव एवं उनकी पत्नी पार्वती की पूजा-अर्चना करने के लिए एकत्रित होती हैं तथा अपने परिवार के कल्याण, खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
खरगे ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- सत्तापक्ष आग में घी डाल रहा