रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. tailand football team in cave
Written By
Last Updated :माई साई , सोमवार, 2 जुलाई 2018 (10:22 IST)

थाईलैंड फुटबॉल खिलाड़ियों की तलाश में गुफा की ओर बढ़ रहे गोताखोर

Thailand
माई साई। उत्तरी थाईलैंड में गोताखोर बाढ़ग्रस्त उस गुफा के भीतर बढ़ रहे हैं, जहां 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच एक सप्ताह से अधिक समय से फंसे हैं।
 
 
थाईलैंड की नौसेना सील ने बताया कि गत रात को गोताखोर एक मोड़ पर पहुंच गए जहां एक किलोमीटर लंबा मार्ग दो दिशाओं में विभाजित होता है। 11 से 16 वर्ष की आयु के लड़के और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून को चिआंग राय प्रांत की थाम लुआंग नांग नोन गुफा में घुसे थे।
 
ऐसा माना जा रहा है कि भारी बारिश से गुफा के मुख्य मार्ग में बाढ़ आ गई जिससे फुटबॉल खिलाड़ी उसमें फंस गए।
 
गोताखोरों को रस्सी और अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए गए हैं तथा वे गुफा में एक जमीनी हिस्से की ओर बढ़ रहे है जहां ये 13 लोग फसे हो सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रसार भारती में नौकरी करने का मौका, जल्द करें आवेदन, यह प्रक्रिया