शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syrian rebels
Written By
Last Modified: बेरूत , मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (10:27 IST)

सीरिया में संघर्ष विराम खतरे में, सरकारी बलों ने तेज किए हमले

सीरिया में संघर्ष विराम खतरे में, सरकारी बलों ने तेज किए हमले - Syrian rebels
बेरूत। सीरिया में संघर्ष विराम खतरे में प्रतीत होता है क्योंकि सरकारी बलों ने दमिश्क के आसपास अपने हमले तेज कर दिए हैं और साथ ही करीब 10 विद्रोही समूहों ने कहा है कि वे इस महीने होने वाले शांति समझौते की वार्ता से हट रहे हैं।
 
बातचीत जनवरी के अंत में कजाक राजधानी अस्ताना में होनी है, लेकिन विद्रोहियों ने कहा कि सरकारी बलों द्वारा चार दिन पुराने संघषर्विराम का उल्लंघन किए जाने के कारण वे वार्ता से हट रहे हैं। वार्ता रूस, तुर्की तथा ईरान द्वारा आयोजित कराई जा रही है।
 
विद्रोही समूहों ने एक साझा बयान में कहा, 'संघषर्विराम का उल्लंघन लगातार जारी है, इसलिए विद्रोही खेमा अस्ताना समझौते से जुड़ी सभी बातचीत से हटने की घोषणा करता है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
इराक में आईएस के हमले में 24 की मौत