• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria, Israel, Air Attack, Iranian Soldier
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (20:35 IST)

सीरिया में हमला, सात ईरानी सैनिकों की मौत

सीरिया में हमला, सात ईरानी सैनिकों की मौत - Syria, Israel, Air Attack, Iranian Soldier
लंदन। सीरिया के हवाई ठिकाने पर हुए हमले में ईरान के सात सैनिकों की मौत हो गई है। ईरान की समाचार एजेंसी तसनीम ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी के अनुसार, सीरिया सरकार और उसके सहयोगी ईरान ने इसराइल पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है।


यह हमला कल सीरिया के होम्स शहर के तियास एयरबेस के टर्मिनल चार पर हुआ। इसराइल ने अभी तक न तो इस हमले को अंजाम देने से इनकार किया है और न ही इसकी पुष्टि की है। ईरान के सैन्य सलाहकार के अनुसार, मारे गए सभी लोग ईरानी सैनिक हैं और उनकी अंत्‍येष्टि के लिए वापस ईरान ले जाया जाएगा।

पहले ईरान के मीडिया ने केवल चार सैनिकों की मौत होने की जानकारी दी थी। सीरिया के हवाई ठिकाने पर यह हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस चेतावनी के बाद अंजाम दिया गया जिसमें उन्होंने सीरिया के विरोधियों के कब्जे वाले दोउमा शहर में हुए रासायनिक हमले के लिए भारी कीमत चुकाने की बात कही थी।

सीरिया की बशर अल-असद सरकार ने भी इस हमले में हाथ होने से इंकार किया है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने आज ब्राजील में कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप के लिए बहाना ढूंढ रहा है। उन्होंने कहा, रासायनिक हथियारों पर ईरान का रुख साफ है। हम किसी पर भी रासायनिक हमला करने की कड़ी निंदा करते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विपक्ष के हंगामे के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे 'उपवास'...