• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Switzerland opens the world's largest tunnel
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 1 जून 2016 (15:41 IST)

विश्व की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

विश्व की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन - Switzerland opens the world's largest tunnel
लंदन। स्विट्जरलैंड में विश्व की सबसे लंबी तथा गहरी रेल सुरंग का बुधवार को उद्घाटन किया गया जिसकी लंबाई 57 किलोमीटर (35 मील) है।
 
स्विट्जरलैंड के आल्पस के पहाड़ों के नीचे बने गौथार्ड रेल सुरंग से उत्तरी तथा दक्षिणी यूरोप को रेलवे लाइन से जोड़ा जा सकेगा।
 
स्विट्जरलैंड का कहना है कि उत्तरी तथा दक्षिणी यूरोप के बीच रेल संपर्क से माल की ढुलाई में काफी अधिक वृद्धि होगी। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी को एक माह में सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान