सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Stranger paid the bill for birthday cake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (14:57 IST)

बेटी के बर्थडे केक का बिल किसी अजनबी ने भर दिया

बेटी के बर्थडे केक का बिल किसी अजनबी ने भर दिया - Stranger paid the bill for birthday cake
एरिजोना। अमेरिका के एरिजोना शहर की काइली जोरेगू और उनका परिवार एक बेकरी शॉप पर बेटी मेडिसन के लिए बर्थडे केक लेने पहुंचा तो पता चला कि उनके केक का बिल किसी ने भर दिया है, जिसे सुनकर मां हैरान रह गई।
 
उल्लेखनीय है कि केक के साथ एक पत्र भी मिला जिसे पढ़कर मां की आंखों में आंसू आ गए। वह पत्र एक ऐसी मां का था जिसने अपनी बेटी को खो दिया था जिसका नाम मेकेना था। मेकेना के 10वें बर्थडे पर उन्होंने काइली की बेटी के बर्थडे का बिल भरा। नोट पर लिखा था- 'हर साल मैं ऐसा काम करती हूं क्योंकि मैं अपनी बेटी के लिए केक नहीं ले सकती।' 
 
काइली ने जब यह स्टोरी ट्विटर पर शेयर की तो कुछ ही मिनट में 2 लाख यूजर्स से लाइक मिले और 60 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। ABC News के मुताबिक, काइली का ये ट्वीट एश्ले संटी के लिए था जिन्होंने अपनी बेटी मेकेना को 2008 में खो दिया था। 2010 से एश्ले किसी अजनबी के लिए मेकेना के बर्थडे (27 जनवरी) पर केक का बिल पे करती हैं।
 
BuzzFeed News की रिपोर्ट के मुताबिक, काइली का कहना है- 'मैं वाकई उन पर फिदा हो गई। कोई इतना दयालु कैसे हो सकता है। मेरी बेटी मैडिसन को बहुत अच्छा लग रहा है।'