• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Democratic Party election
Written By

भारतीय मूल की अमेरिकी चिकित्सक लड़ेगी कांग्रेस का चुनाव

भारतीय मूल की अमेरिकी चिकित्सक लड़ेगी कांग्रेस का चुनाव - Democratic Party election
वॉशिंगटन। एरिजोना की भारतीय मूल की एक अमेरिकी चिकित्सक ने वर्ष 2018 के आम  चुनावों में प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
 
आपात कक्ष चिकित्सक और कैंसर शोध समर्थक हीरल तिपिरनेनी ने कहा कि वे समस्याओं  को सुलझाने और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने में यकीन रखती हैं। वे एरिजोना के 8वें  कांग्रेसी जिले से चुनाव लड़ेंगी, जो फीनिक्स के इर्द-गिर्द केंद्रित 5 प्रधान शहरी जिलों में से  एक हैं। वे डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।
 
वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रेंट फ्रैंक्स के नियंत्रण वाले इस 8वें कांग्रेसी जिले में  एशियाई मूल के लोगों की संख्या 2.8 प्रतिशत से भी कम है और यहां की 87 प्रतिशत से  अधिक आबादी श्वेतों की हैं।
 
हीरल ने एक बयान में कहा कि मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं लेकिन मैंने विभिन्न वर्गों के लोगों  के साथ काम किया है और मैं वादा करती हूं कि मैं उसी प्रकार से रिपब्लिकन और  डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ काम करते हुए यह टीम-उन्मुखी दृष्टिकोण लेकर आऊंगी ताकि  जिन परिणामों की हमें जरूरत है, वे हासिल किए जा सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! 'दु:शासन' बना सीनियर, दिल्ली के होटल में महिला की साड़ी खींची...