गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Hiral Tipirneni
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (16:59 IST)

हीरल तिपिरनेनी एरिजोना से कांग्रेस की दावेदार

हीरल तिपिरनेनी एरिजोना से कांग्रेस की दावेदार - Hiral Tipirneni
सैन जोस, कैलिफोर्निया: एक भारतीय अमेरिकी आकस्मिक मेडिसिन डॉक्टर एरिजोना की ओर से 8वीं कांग्रेसनल क्षेत्र की आवाज को बुलंद करना चाहती हैं। 

उल्लेखनीय है कि हीरल ति‍पिरनेनी ने अपनी उम्मीदवारी को घोषणा इस वर्ष गर्मियों में ही कर दी थी और उनका कहना है कि वे 2018 के चुनाव में रिपब्लिकन सदस्य ट्रेंट फ्रेंक्स को हराने की क्षमता रखती हैं। 
 
यहां डबल ट्री होटल में इंडिया-वेस्ट से बात करते हुए तिपिरनेनी ने कहा कि ' मैं उत्सुक और तैयार हूं और अधिकाधिक सकारात्मक प्रभाव के लिए सभी योग्यताओं का इस्तेमाल कर रही हूं।' वे पिछले माह बैठकों और फंडरेजिंग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आई थीं। हीरल पिछले 21 वर्षों से एरिजोना में रह चुकी हैं और फ्रेंक्स 2003 से कांग्रेस के सदस्य रहे हैं।  
 
उन्होंने ट्रेंट के बारे में कहा कि ' मैं समझती हूं कि मेरी जरूरतों या मेरे समुदाय की जरूरतों पर कभी ध्यान दिया गया या इन्हें सुना गया है। इसलिए यह एक प्रमुख कारण है कि मैं बदलाव की उम्मीद करती हूं। मैं डी.सी. में एक आवाज चाहती हूं जोकि हमारे समुदाय का प्रतिनिधित्व करे।'
 
उन्होंने फ्रेंक्स की आलोचना करते हुए कहा कि उनमें कोई भी ऐसा गुण नहीं है जिससे वे अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहे हों। वे अपने क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को न तो सुनते रहे हैं और न ही इन्हें सुलझाने के लिए कुछ किया है। उनका कहना है कि लोग स्थिति में बदलाव चाहते हैं और वे प्रतिज्ञा करती हैं कि वे क्षेत्र के मतदाताओं की मदद करेंगी और अगर वे खुद नहीं कर सकीं तो किसी और की मदद लेंगी।
 
उनका कहना है कि वे राजनीतिज्ञ नहीं हैं और बड़े पैमाने पर लोगों की मदद करना चाहती हैं। वे स्वास्थ्य, नौकरियों, शिक्षा और अर्थव्यवस्था की बेहतरी चाहती हैं। साथ ही, चाहती हैं कि लोगों में निराशा है और वह चाहते हैं कि राज्य की बेहतरी के लिए डी.सी. की उपाय किए जाएं।