मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sri lankan attackers visited to kashmir and kerala for training says sri lanka army chief
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2019 (17:27 IST)

कश्मीर और केरल में खास ट्रेनिंग लेने आए थे श्रीलंका बम धमाकों के हमलावर, सेना प्रमुख का दावा

कश्मीर और केरल में खास ट्रेनिंग लेने आए थे श्रीलंका बम धमाकों के हमलावर, सेना प्रमुख का दावा - sri lankan attackers visited to kashmir and kerala for training says sri lanka army chief
कोलंबो। श्रीलंकाई सेना के प्रमुख का कहना है कि ईस्टर संडे पर खुद को बम से उड़ाने वाले कुछ आत्मघाती हमलावर कुछ खास तरह के प्रशिक्षण या अन्य विदेशी संगठनों से कुछ संबंध मजबूत करने के लिए कश्मीर और केरल गए थे।
 
यह पहली बार है जब किसी शीर्ष श्रीलंकाई सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की है कि आतंकवादियों ने भारत का दौरा किया था। गौरतलब है कि भारत ने हमले से पहले कोलंबो के साथ खुफिया जानकारियां साझा की थीं।
 
एक महिला सहित नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21 अप्रैल को 3 चर्च और तीन आलीशान होटलों में भीषण विस्फोट किए थे जिसमें 253 लोगों की मौत हुई थी जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए थे।
 
'बीबीसी' के साथ एक साक्षात्कार में, सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके ने क्षेत्र और विदेश में संदिग्धों के आवागमन के बारे में कुछ जानकारियां साझा कीं।  उन्होंने कहा कि वे (संदिग्ध) भारत गए थे, वे कश्मीर, बेंगलुरू गए थे, वे केरल गए थे। हमारे पास यह जानकारी उपलब्ध हुई है।
यह पूछे जाने पर कि वह कश्मीर और केरल में किन गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे, सेना प्रमुख ने कहा कि किसी न किसी तरह का प्रशिक्षण या देश से बाहर अन्य संगठनों के साथ संबंध मजबूत कर रहे थे। 
 
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है लेकिन सरकार स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात को जिम्मेदार ठहरा रही है। श्रीलंका ने इस संगठन को प्रतिबंधित किया है और विस्फोट के संबंध में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
किसी विदेशी संगठन की संलिप्तता की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कमांडर ने कहा कि घटना को अंजाम देने के तरीके और संदिग्धों द्वारा यात्रा की जगहों को देखकर लगता है कि किसी बाहरी नेतृत्व या निर्देशों की संलिप्तता रही है।
 
भारत से सूचनाएं मिलने के बाद खतरे को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेने के बारे में पूछे जाने पर सेनानायके ने कहा कि हमारे पास दूसरी तरफ से कुछ जानकारियां, खुफिया सूचनाएं और सैन्य जानकारियां थीं और अन्य (जानकारियां) अलग थीं और इसमें कुछ अंतर था जिसे आज देखा जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में सिरफिरे डॉक्टर ने गलत सीरिंज लगाकर 90 लोगों को बनाया HIV का शिकार, हुआ गिरफ्तार