शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Speaker Nancy Pelosi tore the speech copy
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (11:08 IST)

स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के बाद फाड़ी भाषण की प्रति

स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के बाद फाड़ी भाषण की प्रति - Speaker Nancy Pelosi tore the speech copy
वॉशिगंटन। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीसरे 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन के बाद उनके भाषण की प्रति फाड़ दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' में कहा कि चीन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं। हम चीन की सरकार को सहयोग दे रहे हैं और कोरोना वायरस से निपटने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

अमेरिका अब दुनिया में तेल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। मेरे प्रशासन के 3 साल में ही कामकाजी उम्र वाले 35 लाख लोग कार्यबल में शामिल हुए हैं।

अमेरिका का बड़ा, बेहतर और पहले से कहीं अधिक मजबूत होने का सपना वापस आया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन पश्चिमी एशिया (खाड़ी क्षेत्र) में सभी अमेरिकी युद्धों का अंत करने की दिशा में काम कर रहा है।

अमेरिका ने बगदाद अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 3 जनवरी को एक अभियान में ईरानी कुद्स बल के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी शिया लड़ाका नेता अबू मेहदी मुहंदिस को मार डाला था। इसके बाद दोनों देशों में तनाव बहुत अधिक बढ़ गया था।
ये भी पढ़ें
संसद में PM मोदी का बड़ा ऐलान, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनाएगा भव्य राम मंदिर