• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Pacific Ocean, earthquakes, tsunami, Vnuatu island, tsunami warning
Written By
Last Modified: सिंगापुर , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (23:58 IST)

वनुआतु द्वीप पर भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

South Pacific Ocean
सिंगापुर। दक्षिण प्रशांत महासागर के वनुआतु द्वीप के तटवर्ती इलाकों में रविवार को सुबह आए भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों के कारण सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिकी भू-सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र वनुआतु के सांतो से 151 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
 
भूकंप के कारण अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (भाषा)