• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Solar plane
Written By
Last Modified: काहिरा , रविवार, 17 जुलाई 2016 (10:46 IST)

विश्व की सैर पर निकले सौर विमान के अंतिम चरण की यात्रा में विलंब

विश्व की सैर पर निकले सौर विमान के अंतिम चरण की यात्रा में विलंब - Solar plane
काहिरा। विश्व की सैर पर निकले सौर विमान की अंतिम चरण की यात्रा पायलट का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से स्थगित हो गई है। आखिरी दौर की यात्रा में इस विमान को संयुक्त अरब अमीरात रवाना होना था। विमान सोलर इंपल्स-2 को काहिरा से अबू धाबी जाना है।

 
पायलट बरट्रैंड पिक्कार्ड ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि मैं बीमार हूं। पेट में तकलीफ है। मैं सोलर इपंल्स की रवानगी को स्थगित करने को प्राथमिकता दे रहा हूं। इस हालत में अभी मैं 48 घंटे तक उड़ान नहीं भर सकता। माफ करना। 
 
विमान स्पेन से 2 दिन की यात्रा के बाद काहिरा पहुंचा था। यह अब तक 76.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 3,745 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। यह चरणबद्ध तरीके से विश्व की यात्रा कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कंदील बलोच का हत्यारा भाई गिरफ्तार, कहा शान के खातिर की हत्या