बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Snapchat damage control ceo Evan Spiegel statement on india
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (13:19 IST)

स्नैपचैट की सफाई, सीईओ स्पीजेल ने भारत को गरीब नहीं कहा, इस व्यक्ति ने कहा

Snapchat damage control ceo Evan Spiegel poor india
सोशल नेटवर्किंग कंपनी स्नैपचैट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवान स्पीजेल के भारत को 'गरीब' बताने वाले बयान के बाद इसकी रेटिंग भारत में लगातार गिर रही है। इसी वर्ष मार्च में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद 24 अरब डॉलर का आईपीओ बेचकर चर्चा में आई स्नैपचैट को बाजार विश्लेषक शीर्ष सोशल साइट फेसबुक का प्रबल प्रतिद्वंद्वी मान रहे थे, लेकिन भारत को गरीब बताने वाले बयान इसकी लोकप्रियता में बहुत गिरावट आई है।   
 
स्नैपचैट अपनी गिरती रैंकिंग से परेशान है और अब उसने एक बायन जारी करके के पूरी मामले पर सफाई पेश की है। अपने बयान के कारण पूरी दुनिया से आलोचनाएं झेलने और गूगल के एप स्टोर पर रेटिंग के गिरने के बाद स्नैपचैट बयान जारी कर अब क्षतिपूर्ति करता नजर आ रहा है। 
 
स्नैपचैट ने एक बयान जारी कर स्पीजेल के कथित बयान को 'हास्यास्पद' करार दिया है और कहा है कि यह बातें स्नैपचैट से नाराज उसके एक पूर्व कर्मचारी ने लिखी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अपने कारोबार को हो रहे नुकसान को देखते हुए स्नैपचैट ने क्षतिपूर्ति के इरादे से कहा है कि स्पीजेल ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया और स्नैपचैट के एक पूर्व असंतुष्ट कर्मचारी ने गुस्से में यह सब लिखा था। स्नैपचैट ने अपने बयान में कहा है, "भारत और शेष विश्व में स्नैपचैट पर मौजूद समुदाय पर हमें गर्व है। 
 
हाल ही में स्नैपचैट के पूर्व कर्मचारी एंथनी पोम्प्लियानो ने अदालत में की गई अपनी शिकायत में स्पीजेल के हवाले से यह बातें कही थीं, जिसे स्नैपचैट ने 'हास्यास्पद' कहा है। पोम्प्लियानो ने इसी वर्ष जनवरी में लॉस एंजेलिस की सुपीरियर कोर्ट में यह मुकदमा दर्ज किया था। 
ये भी पढ़ें
53 घंटे में एक हज़ार व्यंजन बनाने का दावा