रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sikh girl Dina Kaur abducted in Pakistan, converted and married to Muslim
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (12:38 IST)

सिख लड़की दीना कौर का पाकिस्‍तान में अपहरण, कन्‍वर्ट कर मुस्‍लिम से करा दिया निकाह, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

Dina Kaur
पाकिस्‍तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्‍याचार के मालमे नहीं थम रहे हैं। अब हाल ही में एक सिख लड़की दीना कौर जो कि टीचर भी है का पाकिस्‍तान में अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कर मुस्‍लिम से निकाह करवा दिया गया।

दीना कौर का अपहरण 20 अगस्त को हुआ था। अगले दिन 21 अगस्त 2022 को उसके परिवार से कहा गया कि उनकी बेटी का निकाह मुस्लिम से करवा दिया गया है। हैरान-परेशान जब थाने पहुंचा तो न तो उसकी सुनवाई हुई और न ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की 20 अगस्त 2022 की है। अब सिख समुदाय घटना के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीना कौर का अब तक कोई अता पता नहीं चला है। बावजूद इसके पुलिस ने मामले पर गंभीरता से नहीं लिया। एफआईआर नहीं होने पर सिख भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सिखों की मांग है कि जब तक उनकी लड़की वापस नहीं मिलती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

भारत में सिरसा ने की निंदा : भारत में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना की निंदा की है। सिरसा ने कहा, ‘एक परिवार कैसे चुपचाप अपनी बेटियों को जबरन धर्म परिवर्तन और भावनात्मक रूप से शोषण होते देख सकता है? यह बुनियादी मानवाधिकारों के खिलाफ है और हम पाकिस्तान के सिख भाइयों के समर्थन में खड़े हैं। मैं भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करता हूं।

पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यक संकट में : गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ ऐसे अत्‍याचार आम हो गए हैं। पिछली मई में दो सिखों को पेशावर में मार दिया गया था, तब भारत में इसका जमकर विरोध हुआ था। इसके अलावा कभी ईसाइयों की लड़की तो कभी हिंदुओं की लड़कियों का जबरन धर्मांतरण पाकिस्तान में अब सामान्य हो गया है। अपहरण, धर्मांतरण और मुस्लिमों से जबरन निकाह की खबरें आती रही हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली जा रहे किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, धरने पर बैठे