• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sharks, Shark Attack, Model Katrina Alley Jaratsky
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (16:25 IST)

कैटरीना को पानी में खींच ले गई खतरनाक शार्क, फिर इस तरह बची जान

कैटरीना को पानी में खींच ले गई खतरनाक शार्क, फिर इस तरह बची जान - Sharks, Shark Attack, Model Katrina Alley Jaratsky
कैटरीना ने यदि थोड़ी सी समझदारी नहीं दिखाई होती तो वह शार्क का निवाला बन सकती थी। लेकिन, उसने संयम नहीं खोया और समझदारी से खुद को बचा लिया। इंस्टाग्राम की 19 वर्षीय मॉडल कैटरीना एले जारूत्स्की को शार्क के साथ स्वीमिंग करना काफी महंगा पड़ गया।


यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी में पढ़ने वाली कैटरीना अपने बॉयफ्रेंड के परिवार के साथ बाहमास में छुट्‍टियां मनाने के लिए गई थी। उसने सुना था कि नर्स शार्क के साथ स्वीमिंग करने का मजा ही अलग है साथ ही यह काफी सुरक्षित भी है।

लेकिन वह वहां लगा साइन बोर्ड पढ़ना भूल गई जिस पर लिखा था कि ये शार्क काट भी सकती है। वैसे नर्स शार्क काफी शांत होती हैं। दरअसल, यह हादसा फोटो शूट के दौरान हुआ। कैटरीना पानी में उतर गई और उसके बॉयफ्रेंड के पापा ने फोटोशूट शुरू कर दिया। इसी बीच, पीछे से एक शार्क आई और उनके हाथ पर काट लिया। शार्क कैट को अंदर की तरफ खींचने लगी।
कैटरीना के अनुसार, एक पल के लिए तो मैं बुरी तरह घबरा गई। लेकिन मैंने खुद को संभाला और सबसे पहले अपनी बांह को पानी से बाहर निकाला और दूसरे हाथ से जख्‍मी भाग को कसकर पकड़ लिया, ताकि खून नहीं निकले और इससे दूसरी शार्क मेरी तरफ ना आ जाएं। यदि खून की एक बूंद भी पानी में गिर जाती तो उसकी खुशबू बाकी शार्क तक पहुंच जाती और फिर मेरा बचना मुश्किल हो सकता था।
ये भी पढ़ें
ईरान से कच्चे तेल के आयात में कटौती से अमेरिका की चांदी