• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. mexico to cancel purchase of helicopters with us
Written By
Last Modified: मेक्सिको सिटी , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (11:06 IST)

अमेरिका के साथ हेलीकॉप्टर समझौते को खत्म करेगा मेक्सिको

अमेरिका के साथ हेलीकॉप्टर समझौते को खत्म करेगा मेक्सिको - mexico to cancel purchase of helicopters with us
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कहा है कि मेक्सिको की नौसेना द्वारा अमेरिकी सरकार से जिन आठ सशस्त्र लॉकहीड मार्टिन एमएच-60 आर हेलीकॉप्टरों की खरीद लंबित है, उसे वह रद्द कर देंगे।
 
 
लोपेज ओब्राडोर ने 1.2 अरब डॉलर के इस तय समझौते को रद्द करने का जिक्र करते हुए इसे अपनी सरकार द्वारा उठाया जाने वाला खर्च कटौती का उपाय बताया। उन्होंने कहा कि यह खरीद रद्द की जाने वाली है क्योंकि हमलोग इतना खर्च वहन नहीं कर सकते। 
 
अप्रैल में अमेरिका के विदेश विभाग ने हेलीकॉप्टरों की ब्रिक्री को मंजूरी दी थी। जब यह समझौता सार्वजनिक हुआ था तब लोपेज ओब्राडोर ने राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो से इसे रद्द करने को कहा था। 
 
वामपंथी विचारधारा वाले लोपेज ओब्राडोर ने एक जुलाई के चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की। वह एक दिसंबर को कार्यकाल संभालेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
72 किलोमीटर के सफर में 35 बार रुकती है यह ट्रेन, हर बार उतरता है स्टॉफ