• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Senior al-Qaida leader in Afghanistan killed in US airstrike
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 5 नवंबर 2016 (10:40 IST)

अमेरिकी हमले में शीर्ष अल कायदा आतंकी ढेर

अमेरिकी हमले में शीर्ष अल कायदा आतंकी ढेर - Senior al-Qaida leader in Afghanistan killed in US airstrike
वॉशिंगटन। अमेरिका ने पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में पिछले महीने एक हवाई हमले में अल कायदा के एक शीर्ष नेता के मारे जाने की पुष्टि की है, जो युद्धग्रस्त देश में इस आतंकवादी समूह को एक बड़ा खतरा है।
 
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने शुक्रवार को कहा कि हम अब इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि अफगानिस्तान के कुनार में अमेरिकी सेना के 23 अक्टूबर को किए गए हमले में अल कायदा का खूंखार आतंकवादी फारुक अल कतानी मारा गया। अल कतानी पूर्वी अफगानिस्तान के लिए अल कायदा का अमीर था और अमेरिका के खिलाफ हमलों की साजिश रचने वाले आतंकवादी समूहों के शीर्ष षड्यंत्रकारियों में से एक था।
 
कुक ने कहा कि यह सफल हमला अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्कों को कमजोर करने और अमेरिकी जमीन, हमारे हितों एवं विदेश में हमारे सहयोगियों पर हमला करने की मंशा रखने वाले आतंकवादी नेताओं को निशाना बनाने के अमेरिकी अभियानों का एक अन्य उदाहरण है। पेंटागन 4 साल से अल कतानी की तलाश कर रहा था। उसके ओसामा बिन लादेन से पुराने संबंध थे। लादेन अपने पाकिस्तानी परिसर में वर्ष 2011 में अमेरिका की छापेमारी में मारा गया था।
 
कुक ने बताया कि देश में अल कायदा के एक अन्य आतंकवादी बिलाल अल उताबी को एक अन्य हमले में निशाना बनाया गया हालांकि इस हमले के परिणाम के बारे में अभी जानकारी नहीं है। पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा कि हम इस हमले के परिणामों का अब भी मूल्यांकन कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चिली में निजी पेंशन प्रणाली के खिलाफ उग्र प्रदर्शन