• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sectarian attacks in India might indirectly help al-Qaida
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (11:46 IST)

भारत में सांप्रदायिक हमलों से अलकायदा को फायदा!

भारत में सांप्रदायिक हमलों से अलकायदा को फायदा! - Sectarian attacks in India might indirectly help al-Qaida
वाशिंगटन। अमेरिका की एक वरिष्ठ थिंक टैंक ने कहा है कि आतंकवादी संगठन अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप में अपना प्रभाव दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है और भारत में बढ़ रहे साम्प्रदायिक हमले आतंकवादी संगठन की मुहिम को फायदा पहुंच सकते हैं।
 
अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट की शोद्यार्थी कैथरीन जिमरमैन ने आतंकवाद और खुफिया जानकारी पर गृह सुरक्षा उपसमिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई पर अलकायदा के खतरे को लेकर यह बात कही।
 
जिमरमैन ने कहा कि भारत में बढ़ते साप्रदायिक हमले अलकायदा को फायदा पहुंचा सकते हैं। आईएसआईएस के प्रभाव में आने के बाद अलकायदा ने मगरेब और सालेह में खुद को दोबारा संगठित किया और ऐसा प्रतीत होता है कि यह पंजाब के रास्ते भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी पैठ दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन के सरगना अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहे। अलकायदा के कट्टर आंतकवादी आजकल सीरिया, यमन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इससे भी आगे तक हैं।
 
एक प्रश्न के उत्तर में कैथरीन ने कहा भारतीय उपमहाद्वीप में स्थिति पर करीब से नजर रखना बेहद जरूरी है।
 
वहीं रैंड फाउंडेशन से सेथ जोन्स ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'मुझे लगता है कि इसमें कोई प्रश्न ही नहीं है। अगर आप अलकायदा से जुडे संगठनों के भारत में बढ़ते हमले और बांग्लादेश में आईएस के हमलों को देखें तो यह चिंता की बात है। अलकायदा कोर यकीनन कमजोर हुआ है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नर्मदा घाटी के 20 गांवों में 200 विस्थापितों के द्वारा क्रमिक अनशन जारी