अमेरिका के सामने सबसे बड़ा खतरा है रूस: एफबीआई प्रमुख
वाशिंगटन। एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने कहा है कि रूस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है।
कोमी ने सीनेट जुडिशीयरी कमिटी से कहा, 'मेरे विचार से उनके (रूस के) इरादों और उसकी क्षमताओं को देखते हुए (रूस) पृथ्वी पर किसी भी देश के समक्ष निश्चित ही सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है।'
ALSO READ: सावधान! अमेरिका को तबाह करने के लिए परमाणु हथियार बिछा रहा है रूस
इस अवसर पर सांसदों ने साइबरस्पेस में रूसी गतिविधियों को लेकर चिंता व्यक्त की। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पूछा कि क्या रूस के बारे में क्या यह कहना सही है कि वह साइबर अपराधियों को सक्रिय रूप से पनाहगाह मुहैया कराता है। इसका कोमी ने 'हां' में जवाब दिया।
ग्राहम ने पूछा कि क्या कोमी उनकी इस बात से सहमत हैं कि रूस को तभी ऐसा करने से रोका जा सकता है यदि उसे अमेरिकी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप के लिए सबक सिखाया जाए। इसके जवाब में कोमी ने कहा, 'यह उचित बयान है।' कोमी ने कहा कि रूसी पूरी दुनिया में ऐसा कर रहे हैं।
एफबीआई प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में रूस वास्तविक मतों की संख्या में बदलाव नहीं कर सका लेकिन वह एक दिन ऐसा करने में सक्षम हो सकता है। कोमी ने कहा कि एफबीआई रूसी हैकरों के खिलाफ काम कर रहा है। (भाषा)