शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rock star Kurt Cobain's guitar sold for 45 million dollor
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2022 (12:10 IST)

रॉक स्टार कर्ट कोबेन का गिटार 45 लाख डॉलर में नीलाम, परिवार दान करेगा नीलामी का एक हिस्‍सा

रॉक स्टार कर्ट कोबेन का गिटार 45 लाख डॉलर में नीलाम, परिवार दान करेगा नीलामी का एक हिस्‍सा - Rock star Kurt Cobain's guitar sold for 45 million dollor
लॉस एंजिलिस। रॉक स्टार कर्ट कोबेन का वह इलेक्ट्रिक गिटार लगभग 50 लाख डॉलर में नीलाम हुआ, जिसे उन्होंने अपने बैंड निर्वाना के स्मेल्स लाइक टीन स्पिरिट म्यूजिक वीडियो में बजाया था। कोबेन परिवार नीलामी से प्राप्त रकम का एक हिस्सा 'किकिंग द स्टिग्मा- द इरसेज इनिशिएटिव' नामक संस्था को दान करेगा।

‘वैराइटी’ पत्रिका की खबर के अनुसार, 22 मई को जूलियन की नीलामी में फेंडर मस्टैंग इलेक्ट्रिक गिटार को इंडियानापोलिस के जिम इरसे कलेक्शन ने खरीद लिया। गिटार की नीलामी लगभग 45 लाख डॉलर में की गई, जबकि इसकी मूल कीमत 6,00,000 डॉलर आंकी गई थी।

‘गिटार वर्ल्ड’ के साथ अपने अंतिम साक्षात्कार में, कोबेन ने कहा था कि 1969 का यह गिटार उनके पसंदीदा गिटार में से एक था। उन्होंने कहा, मैं बाएं हाथ से गिटार बजाता हूं और उचित मूल्य, उच्च गुणवत्ता वाले ऐसे गिटार ढूंढना बहुत आसान नहीं है जिन्हें बाएं हाथ से बजाया जाता है। लेकिन पूरी दुनिया के सभी गिटार में से फेंडर मस्टैंग मेरा पसंदीदा है। मेरे पास ऐसे केवल दो गिटार हैं।

विभिन्न संगीत समारोहों में गिटार बजाने के अलावा दिवंगत गायक-गीतकार ने इसे नेवरमाइंड और इन यूटेरो के स्टूडियो रिकॉर्डिंग सत्रों के लिए भी इस्तेमाल किया। गिटार को पहले सिएटल के एक्सपीरियंस म्यूजिक प्रोजेक्ट में प्रदर्शित किया गया था, जिसे अब पॉप संस्कृति के एमओपीओपी संग्रहालय के रूप में जाना जाता है।

कोबेन परिवार नीलामी से प्राप्त रकम का एक हिस्सा 'किकिंग द स्टिग्मा- द इरसेज इनिशिएटिव' नामक संस्था को दान करेगा जो मानसिक स्वास्थ्य के विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इन बीमारियों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का काम करती है।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी न राम के हुए न राष्ट्र के, बोले नरोत्तम मिश्रा, भारत को बदनाम करना पुरानी आदत