बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. report pakistan defense minister khawaja asif confession country bankrupt terrorism destiny imran khan
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (20:35 IST)

कंगाल हुआ आतंक का आका, रक्षामंत्री ने कहा- दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान

कंगाल हुआ आतंक का आका, रक्षामंत्री ने कहा- दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान - report pakistan defense minister khawaja asif confession country bankrupt terrorism destiny imran khan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल हो चुका है और अब ये उनके हुक्मरान भी मान चुके हैं। आर्थिक तंगी और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है। हम सभी एक दिवालिया देश में रह रहे हैं। 
 
एक वायरल वीडियो में आसिफ यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि लोग कह रहे हैं कि हमारा मुल्क पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है, यह हो नहीं रहा, बल्कि हो चुका है। ख्वाजा आसिफ ने अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी वजह से आतंकवाद पाकिस्तान में फिर से लौट रहा है। 
इमरान खान ने ऐसा खेल खेला है कि आतंकवाद हमारी किस्मत बन गया है। मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक दिवालिया देश के निवासी हैं। 
 
रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान खान अपने समर्थकों को घरों से बाहर आने और जेल जाने के लिए उकसा रहे हैं जबकि वे खुद अपने घर में बैठे हैं और गिरफ्तारी का विरोध करने के उद्देश्य से अपने खिलाफ मामलों पर अदालतों के समक्ष जमानत याचिका दायर करते रहते हैं।  Edited By : Sudhir Sharma