• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Reggae music, music for dogs, soft rock
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (18:16 IST)

कुत्तों की पसंद है सॉफ्ट रॉक और रेगा

कुत्तों की पसंद है सॉफ्ट रॉक और रेगा - Reggae music, music for dogs, soft rock
ग्लास्गो। स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के वैज्ञानिकों ने एक शोध अध्ययन में पाया है कि जमैका का रेगा म्यूजिक कुत्तों के पसंदीदा कर्णप्रिय संगीतों में से एक है। 'द गार्डियन' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शोध दल ने कुत्तों के बच्चों के एक ग्रुप के बीच कई तरह के गाने बजाए तो इस दौरान कुत्तों ने जमीन पर लेटे हुए ज्यादा समय बिताया। वहीं कुत्तों में सबसे ज्यादा सकारात्मक परिवर्तन तब आए जब रेगा और सॉफ्‍ट रॉक संगीत बजाया गया।
टीम ने कुत्तों की हार्ट बीट को नापा और पाया कि रेगा या सॉफ्ट रॉक बजने पर इनका तनाव स्तर कम हुआ। वैज्ञानिकों का मानना है कि संगीत को लेकर हर एक कुत्ते की अलग-अलग पसंद हो सकती है। 
 
इस रिपोर्ट में शोध दल के प्रमुख नील इवान्स के हवाले से बताया, 'इस दौरान कई म्यूजिक के फ्यूजन ने इस संभावना पर भी रोशनी डाली कि इंसानों की तरह ही कुत्तों को भी अलग-अलग तरह का संगीत पसंद आता है, लेकिन रेगा और सॉफ्ट रॉक संगीत ने इनके दिल दिमाग पर सबसे ज्यादा असर डाला। 
ये भी पढ़ें
फैजाबाद जेल में मतदान जागरूकता की अनोखी पहल