Last Modified: कतर ,
मंगलवार, 13 जून 2017 (14:49 IST)
ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से कतर जाएगी हजारों गाय
कतर के एक व्यापारी ने ऑस्ट्रेलिया और यूएस से हजारों गायों को विमान से अपने देश मंगवाने का फैसला किया है। इन गायों को 60 अलग-अलग विमानों में भरकर लाया जाएगा।
कतर की एक मिलियन से अधिक की आबादी के लिए ताजे दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की ज्यादातर सप्लाई एक सप्ताह पहले तक सउदी अरब से की जाती थी। पांच जून को सउदी अरब द्वारा संबंध तोड़ने के बाद कतर के सामने डेयरी प्रोडक्ट्स की समस्या हो गई।
इस पर कतर के एक व्यापारी ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से हजारों गाय खरीद ली और इन्हे शीघ्र ही विमानों के जरिए कतर लाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जून के अंत तक मिल्क प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा।