शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. qatar businessman to fly 4000 cows to his country
Written By
Last Modified: कतर , मंगलवार, 13 जून 2017 (14:49 IST)

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से कतर जाएगी हजारों गाय

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से कतर जाएगी हजारों गाय - qatar businessman to fly 4000 cows to his country
कतर के एक व्यापारी ने ऑस्ट्रेलिया और यूएस से हजारों गायों को विमान से अपने देश मंगवाने का फैसला किया है। इन गायों को 60 अलग-अलग विमानों में भरकर लाया जाएगा।
 
कतर की एक मिलियन से अधिक की आबादी के लिए ताजे दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की ज्यादातर सप्लाई एक सप्ताह पहले तक सउदी अरब से की जाती थी। पांच जून को सउदी अरब द्वारा संबंध तोड़ने के बाद कतर के सामने डेयरी प्रोडक्ट्स की समस्या हो गई। 
 
इस पर कतर के एक व्यापारी ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से हजारों गाय खरीद ली और इन्हे शीघ्र ही विमानों के जरिए कतर लाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जून के अंत तक मिल्क प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
चक्कर खाकर गिरीं योगी आदित्यनाथ की मंत्री स्वातिसिंह