कतर एयरवेज ने शुरू की दुनिया की सबसे लंबी उड़ान सेवा
दोहा। कतर एयरवेज ने दुनिया की सबसे लंबी अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ान सेवा रविवार को शुरू की। इसके तहत विमान ने दोहा से ऑकलैंड की उड़ान भरी।
उड़ान संख्या क्यूआर 920 कतर की राजधानी से स्थानीय समय के अनुसार 5.02 पर रवाना हुई और ऑकलैंड के स्थानीय समय के अनुसार सोमवार को 7.30 बजे वहां उतरेगी।
बोइंग 777 उड़ान गंतव्य तक पहुंचने में 16 घंटे और 20 मिनट लेगी और 10 ‘टाइम जोन’, पांच देशों के उपर से गुजरते हुए 14,533 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार उड़ान की वापसी में 17 घंटे और 30 का मिनट समय लगेगा। इसका कारण अत्यधिक उंचाई पर चलने वाली हवा है। (भाषा)