पुतिन ने रखी बातचीत की शर्त, कहा- क्रीमिया को रूस का हिस्सा माने Ukraine
मॉस्को। यूक्रेन में रूस (Ukraine Russia War) हमलों के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से बातचीच के लिए शर्त रखी है। साथ ही कहा है कि यूक्रेन की सेना सत्ता को अपने हाथ में ले।
राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी शर्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि बातचीत से पहले यूक्रेन क्रीमिया को रूस का हिस्सा माने तथा वहां की सेना तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले। पुतिन का मानना है कि सेना से बातचीत अथवा समझौता करने में आसानी होगी।
इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके बात कुछ समय के लिए 'सस्पेंस' की स्थिति बन गई थी।
दरअसल, चीन के हवाले से खबर आ रही थी कि पुतिन यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, इसी बीच अमेरिकी मीडिया ने खबर दी थी कि पुतिन ने बातचीत की पेशकश ठुकरा दी है।