गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister, Prince William, Handshake, social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2016 (18:11 IST)

#WebViral प्रधानमंत्री मोदी का ताकतवर हैंडशेक

Prime Minister
ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रिंस विलियम के साथ हाथ मिलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 
इस तस्वीर के साथ लिखा जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ताकतवर हैंडशेक है। ये तस्वीर मोदी और विलियम के हाथ मिलाने के बाद की है। इस तस्वीर में प्रिंस विलियम मोदी से हाथ मिलाने की मुद्रा में खड़े हैं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मोदी से हाथ मिलाने के बाद प्रिंस के हाथों पर मोदी की उंगलियों की छाप पड़ गई है।
पीपल्स डेली चाइना ने यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ताकतवर हैंडशेक है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है, जब हाथ मिलाने के बाद खाल पर ऐसी तस्वीर बन जाती है। पीपल्स डेली चाइना की तस्वीर को अभी तक लगभग 300 लोग शेयर कर चुके हैं। प्रिंस के साथ भी हुई ये घटना आम ही थी लेकिन सोशल मीडिया पर आकर इस पर चर्चा होनी शुरू हो गई है।  (एजेंसियां)