• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President gets the highest award of Ivory Coast
Written By
Last Updated :अबिदजान , बुधवार, 15 जून 2016 (09:55 IST)

प्रणब मुखर्जी को आइवरी कोस्ट का सर्वोच्च सम्मान

प्रणब मुखर्जी को आइवरी कोस्ट का सर्वोच्च सम्मान - President gets the highest award of Ivory Coast
अबिदजान। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के तीसरे चरण में आइवरी कोस्ट पहुंचने पर देश के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रीय ग्रैंड क्रोइक्स से सम्मानित किया गया। 
 
विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक मामले) अमर सिन्हा और राष्ट्रपति के प्रेस सचिव राजा वेनु मणी ने कहा कि राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर लोगों में यहां बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला।
 
राष्ट्रपति ने आज अपने समकक्ष अलास्साने ऑत्तारा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद ऑत्तारा ने मुखर्जी के सम्मान में शाम को एक भोज का आयोजन किया। राष्ट्रपति को यह सर्वोच्च सम्मान भोज से ठीक पहले प्रदान किया गया। (वार्ता)