• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Porn film shoot viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जून 2016 (15:30 IST)

ड्रोन से फिल्माई पॉर्न फिल्म हुई इंटरनेट पर वायरल...

Porn film
पॉर्न वीडियो बनाने वाली एक निर्माता कंपनी ने ड्रोन की मदद से पहली बार पॉर्न फिल्म बना डाली है। ड्रोन से फिल्माया गया दुनिया का पहला पॉर्न वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। लेकिन, इसे बनाने वाले निर्माता-निर्देशक का कहना है कि यह एक आर्ट प्रोजेक्ट से कहीं बढ़कर है। तकरीबन तीन मिनट के इस वीडियो में ड्रोन खूबसूरत लैंडस्केप्स, पर्वतों के बीच और समुद्र तट से गुजरता है और कुछ दूरी पर एक नग्न जोड़ा दिखाई देता है।
 
'डेली बीस्ट' के अनुसार, पॉर्न वीडियो के को-क्रिएटर ब्रैंडन लगान्के ने कहा, 'हमने पॉर्न बनाया है, कोई लड़ाई नहीं लड़ी। हमें इस पर इतना गंभीर नहीं होना चाहिए। हम थोड़ा पीछे आएं और दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत चीजों के बारे में सोचें, तो पाएंगे कि सेक्स इनमें से एक है।'
 
लगान्के के अनुसार, 'वीडियो में हम खूबसूरत गोरे लोगों को नहीं रखना चाहते थे। हम इस वीडियो में थोड़ा मिश्रण चाहते थे। हम अलग-अलग रंग व उम्र के लोगों को रखना चाहते थे। हम इसे वास्तविक बनाना चाहते थे इसलिए आप इस वीडियो में देखेंगे कि कुछ दृश्यों में एक बुजुर्ग महिला, एक बुजुर्ग व्यक्ति को पाएंगे। सेक्स के लिहाज से यह सबसे बढ़िया शरीर नहीं हो सकता। इस वीडियो को वास्तविक बनाना ही हमारा उद्देश्य था।'
 
इस वीडियो का निर्माण कैलिफोर्निया स्थित कंपनी 'घोस्ट+काउ फिल्म्स' ने किया है।
 
ये भी पढ़ें
आप विधायक गिरफ्तार, केजरीवाल बोले- दिल्ली में आपातकाल...