शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Police Dog, cocaine intoxication
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 दिसंबर 2014 (14:48 IST)

पुलिस डॉग पर छाया कोकिन का नशा, हुआ बेहोश

पुलिस डॉग पर छाया कोकिन का नशा, हुआ बेहोश - Police Dog, cocaine intoxication
हालांकि बेचारे कुत्ते को मादक पदार्थों का पता लगाने के लिए रखा गया था लेकिन दुर्घटनावश उसने कोकीन को खींच लिया और इसके चलते वह बेहोश हो गया। जैसेही कुत्ता बहोश हुआ उसे पशुचिकित्सकों के पास ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि एक छापामार अभियान के दौरान कैलिफोर्निया में एक स्थान पर रेड डाली गई। पर दुर्भाग्य से इस कुत्ते ने कोकीन की थोड़ी बहुत मात्रा को सूंघ लिया और खुद को काबू में नहीं रख सका।

उसे खोज करने के लिए एक कार की सर्च करनी थी। पुलिस का कहना था कि कोडा नाम के इस श्वान को एक ट्राफिक स्टॉप पर पुलिस की मदद कर रहा था। इस कार में उसे थोड़ी सी ड्रग मिली तब एल सेरिटो की पुलिस को शंका हुई कि कार में औ
र भी अधिक कोकीन हो सकती है। इसलिए एक श्वान और उसे संभालने वाले को बुलाया गया। जब श्वान कार में सूंघ रहा था कि सांस में कोकीन की ज्यादा मात्रा खींच लेने से बेहोश हो गया।

उसे तुरंत ही आपातकालीन पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर परीक्षण के दौरान सिद्ध हुआ कि उसके शरीर में कोकीन है। उसका जल्द से इलाज कर दिया और वह एक दिन में ही ठीक हो गया।

इसलिए कहा भी जाता है कि कभी-कभी कोई खूबी भी खामी बन जाती है लेकिन कब यह दो अनुभव के बाद ही जाना जा सकता है।