• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi in Southi Arabia
Written By
Last Updated :रियाद , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (13:33 IST)

सऊदी अरब में पीएम मोदी...

PM Modi
रियाद। सऊदी अरब में पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी...


* कारोबारियों से मोदी बोले...
- भारत की ताकत युवा, मांग और लोकतंत्र।
- भारत ने कई नीतियों में बदलाव किया।

* मोदी ने सऊदी अरब में कारोबारियों से मुलाकात की।
* 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा टीसीएस का दफ्तर। 
* इस दौरान कर्मचारियों ने पीएम के साथ सेल्फी ली।
* पीएम मोदी ने टीसीएस के ऑल वीमन आईटी दफ्तर का दौरा किया और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया।
* टीसीएस के दफ्तर में पहुंचे पीएम मोदी।
* उन्होंने कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे भारतीय मजदूरों के साथ खाना भी खाया था।
* इससे पहले कल रात मोदी ने एल एंड टी का दौरा किया था।
* रात को प्रधानमंत्री सऊदी अरब के डिप्टी किंग मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे और फिर भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे वे दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।
* इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों में कई अहम समझौते होने की उम्मीद है।
* मोदी आज सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से मुलाकात करेंगे।