रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. plane crash in nepal at kathmandu airport
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (12:58 IST)

नेपाल में बड़ा विमान हादसा, काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रेश, 18 की मौत

nepal plane crash
nepal plane crash : नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे उड़ान भरते समय यह हादसा हुआ। इस समय उसमें 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। हादसे के बाद त्रिभुवन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
 
हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। विमान में लगी आग बुझा दी गई है।

सोशल मीडिया पर घटना एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें दिखाई दे रहा है कि टैक ऑफ के बाद प्लेन पर से पायलट ने अपना नियंत्रण खो दिया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Edited by : Nrapendra Gupta