Last Updated :मनीला , सोमवार, 28 नवंबर 2016 (12:33 IST)
फिलीपीन्स में 11 विद्रोही मारे गए
मनीला। फिलीपीन्स के दक्षिणी इलाके में सेना की कार्रवाई में एक विद्रोही समूह के 11 सदस्य मारे गए हैं और इन विद्रोहियों का संबंध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से था। सेना के अनुसार सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष के बाद स्थानीय लोगों ने वहां भागना शुरू कर दिया।
सेना के प्रवक्ता मरीन कर्नल इडगार्ड अरेवालो ने कहा कि इस संघर्ष में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं। अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार विद्रोही समूह ने हॉल में आईएस का झंडा लहराया था। उन्होंने कहा कि विद्रोही समूहों से ऐसी आशंका थी, क्योंकि इनका संबंध देश के बाहर के आतंकवादियों से था। (वार्ता)