गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Petrol in Pakistan Rs 287 a litre
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (21:56 IST)

महंगाई का झटका, पाकिस्तान में पेट्रोल मिलेगा 287 रुपए लीटर!

महंगाई का झटका, पाकिस्तान में पेट्रोल मिलेगा 287 रुपए लीटर! - Petrol in Pakistan Rs 287 a litre
इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने जा रही है। इससे पहले से ही आसमान छूती महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ पड़ेगा।
 
'द न्यूज इंटरनेशनल' ने उद्योग जगत के सूत्रों के हवाले से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने की आशंका जताई है। इसके मुताबिक, संघीय सरकार वैश्विक बाजारों में बढ़ती तेल कीमतों का हवाला देते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढा सकती है।
 
पाकिस्तान सरकार हर पखवाड़े पेट्रोलियम कीमतों की समीक्षा करती है। पिछली समीक्षा के विपरीत यदि सरकार विनिमय दर घाटे को भी समायोजित करती है तो यह बढ़ोतरी 14 रुपए प्रति लीटर तक हो सकती है। पिछली बार सरकार ने डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए के कमजोर होने का बोझ जनता पर नहीं डाला था।
 
पाकिस्तान में पेट्रोल की तेल डिपो पर मौजूदा कीमत 272 रुपए प्रति लीटर है। अगर सरकार ने तेल की वैश्विक मूल्य वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला तो यह कीमत 286.77 रुपए प्रति लीटर तक हो सकती है। सरकार पेट्रोल पर शून्य सामान्य बिक्री कर के साथ 50 रुपए प्रति लीटर का उपकर भी लगाती है।
 
हालांकि हाई-स्पीड डीजल के दाम में कोई बदलाव होने की संभावना कम है। अगर सरकार विनिमय दर घाटे को समायोजित नहीं करती है तो डीजल की कीमत में 15 रुपए प्रति लीटर तक की गिरावट हो सकती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्‍या समलैंगिक विवाह को मिलेगी कानूनी मान्‍यता? 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई