• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 'Parrot' helps sale a house
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 मार्च 2017 (16:24 IST)

यहां रंग-बिरंगा तोता बेच रहा है घर

'Parrot' helps sale a house  ब्रिटेन बोल्टन प्रॉपर्टी डीलर एक शख्स को तोते की पोशाक पहनाकर तस्वीरें  इंटरनेट
लंदन। किसी चीज को बेचने के लिए उसे लोगों के बीच प्रसिद्ध करना जरूरी होता है। इसके लिए लोग एक से बढ़कर एक तरीके अपनाते हैं। ब्रिटेन के बोल्टन शहर के प्रॉपर्टी डीलर ने भी एक घर बेचने के लिए अनोखा तरीका चुना। उसने एक शख्स को तोते की पोशाक पहनाकर घर के अलग-अलग हिस्सों में उसकी तस्वीरें लीं और इंटरनेट पर डाल दीं। 
 
दरअसल उस प्रॉपर्टी डीलर ने घर को बेचने के लिए कई बार घर की तस्वीरें इंटरनेट पर डालीं, लेकिन किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। तब उसे लगा कि तस्वीरों को रोचक बनाना चाहिए। इसके लिए उसने रंग-बिरंगे तोते की मदद ली।
 
आखिरकार उसकी कोशिश कामयाब हुई। रंग-बिरंगे तोते वाली घर की तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। इतना ही नहीं इस अनोखे विज्ञापन के लिए लोग प्रॉपर्टी डीलर की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। (एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
नाहिद का मौलवियों को जवाब, ताउम्र गाती रहूंगी...