• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistani woman demands help to sushma swaraj
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , रविवार, 9 जुलाई 2017 (14:30 IST)

नहीं मिला महिला चिकित्सा वीजा, पाकिस्तानी महिला ने मांगी सुषमा से मदद

नहीं मिला महिला चिकित्सा वीजा, पाकिस्तानी महिला ने मांगी सुषमा से मदद - pakistani woman demands help to sushma swaraj
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कैंसर से जूझ रही एक महिला ने यहां भारतीय दूतावास द्वारा वीजा आवेदन खारिज होने के बाद उपचार के लिए भारत आने में मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अनुरोध किया है।
 
फैजा तनवीर (25) बेहद गंभीर माने जाने वाले ओरल ट्यूमर एमीलोब्लास्टोमा से जूझ रही हैं। उसे उम्मीद है कि सुषमा इस मामले में उसकी मदद जरूर करेगी। 
 
पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक वह गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईडीसीएच) में दिखाना चाहती हैं और उपचार के लिए 10 लाख रूपये अग्रिम रूप से दे चुकी हैं।