• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani prisoner, Khyber Pakhtunkhwa assembly member
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (10:35 IST)

हत्‍या मामले में पाकिस्‍तानी जेल में बंद हिन्‍दू नेता बना राज्‍य विधानसभा का सदस्‍य

हत्‍या मामले में पाकिस्‍तानी जेल में बंद हिन्‍दू नेता बना राज्‍य विधानसभा का सदस्‍य - Pakistani prisoner, Khyber Pakhtunkhwa assembly member
पेशावर। पाकिस्तान में निर्वाचित सिख प्रतिनिधि की हत्या के मामले में सुनवाई का सामना कर रहे जेल में बंद एक अल्पसंख्यक नेता को सोमवार को खैबर पख्तूनख्वाह असेम्बली के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। वैसे यह प्रांतीय असेम्बली कल ही भंग हो जाएगी।


सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीकक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बलदेव कुमार को पेशावर हाईकोर्ट के आदेश पर सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई है। खैबर पख्तूनख्वा असेम्बली अपने निर्धारित काल के पूरा हो जाने के बाद कल भंग हो जाएगी।

अध्यक्ष असाक कैसर ने कुमार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जो सरदार सोरान सिंह की हत्या के आरोपों में फिलहाल जेल में हैं। पीटीआई के निर्वाचित सिख प्रतिनिधि और मुख्यमंत्री के विशेष सहायक सिंह की अप्रैल, 2016 में बूनेर जिले में हत्या कर दी गई थी। वे अल्पसंख्यक सीट से प्रांतीय असेम्बली के लिए निर्वाचित हुए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लांच होने से पहले ही लीक हुए Xiomi Mi Note 5 के फीचर्स