pahalgam attack jammu and kashmir india modi shah pakistan war action updates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की खुली छूट दे दी है। मोदी ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह टिप्पणी की। यह पहली बार हुआ कि तीनों सेनाध्यक्ष बड़ी मीटिंग में मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का “पृथ्वी के अंतिम छोर तक” पीछा करने और उन्हें “उनकी कल्पना से परे” कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बैठक में मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की क्षमता में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। एक सूत्र ने मोदी के हवाले से कहा, “उन्हें (सशस्त्र बलों को) हमारी जवाबी कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय के बारे में फैसला लेने की पूरी अभियानगत छूट है। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए। यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर विचार किए जाने के बीच हुई। पहलगाम हमले से जुड़े बड़े अपडेट्स भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने अग्रिम मोर्चे पर सेना की तैनाती की है। मीटिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे। मीटिंग के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे। क्या कहा प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है। #Watch | Prime Minister @narendramodi chairs a meeting with RM @rajnathsingh, NSA Ajit Doval, CDS General Anil Chauhan and chiefs of all the Armed Forces. pic.twitter.com/p6IQKRgfBg — DD News (@DDNewslive) April 29, 2025 प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को सख्त संदेश देते हुए कड़ी सजा देने की बात कही थी। ALSO READ: NSG, BSF, CRPF, SSB की बैठक में बन गया पाकिस्तान की तबाही का प्लान इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर विचार किए जाने के बीच हुई। पहलगाम हमले में कम से कम 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। One Lip reading expert told me what they are saying- PM Modi - What are options ? NSA - PKMB, Just tell me date and time when to start . CDS - Sir where will we keep so many war trophies(Pakistani Tanks) after Pakistan’s surrender. PM Modi- Give them to Baloch and… pic.twitter.com/3uK0gR0cW6 — Maj Digvijay Singh Rawat, Kirti Chakra (@Dig_raw21) April 29, 2025 ALSO READ: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले की पीट-पीटकर हत्या सीसीएस की दूसरी बार बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक भी बुलाई है। पहलगाम हमले के बाद लगातार दूसरी बार सीसीएस की बैठक होगी। सीसीएस देश की सुरक्षा मामलों पर फैसला लेने के लिए सर्वोच्च संस्था है। बिहार में कहा था आकाओं को देंगे सजा प्रधानमंत्री ने गत गुरुवार को बिहार में एक जनसभा में कहा कि भारत पहलगाम हमले में शामिल एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा। उन्होंने कहा कि हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा। Edited by: Sudhir Sharma