गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Robotic system
Written By
Last Updated : रविवार, 20 मई 2018 (18:27 IST)

रोबोटिक प्रणाली से बना दुनिया का सबसे छोटा घर

रोबोटिक प्रणाली से बना दुनिया का सबसे छोटा घर - Robotic system
लंदन। वैज्ञानिकों ने रोबोटिक प्रणाली का इस्तेमाल कर दुनिया के सबसे छोटे घर का निर्माण किया है। यह घर 300 वर्ग माइक्रोमीटर क्षेत्र में बना है। 1 माइक्रोमीटर 1 मिलीमीटर का 1000वां हिस्सा होता है। यह प्रणाली बिलकुल सटीकता के साथ नैनोमेटेरियल को छोटे, वांछित ढांचों में सही ढंग से जोड़ सकती है।
 
 
'जर्नल ऑफ वैक्यूम साइंस एंड टेक्नोलॉजी' में इस लघु आवास (माइक्रोहाउस) के निर्माण का जिक्र किया गया है। इसमें यह बताया गया है कि किस तरह से अनुसंधानकर्ता आयन गंस, इलेक्ट्रॉन बीम एवं कुशलता से नियंत्रित रोबोटिक पायलटिंग में बदलाव कर ऑप्टिकल सेंसिंग टेक्नोलॉजी का विकास कर सकते हैं।
 
फ्रांस में फेम्टो-एसटी इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने नए माइक्रोबोटिक्स प्रणाली को साथ में जोड़ा, जो ऑप्टिकल नैनोटेक्नोलॉजीज की सीमाएं तोड़ता है। (भाषा)