शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani made video of Indian couple
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 1 जून 2016 (10:15 IST)

पाकिस्तानी ने बनाया हनीमून मना रहे भारतीय जोड़े का वीडियो...

पाकिस्तानी ने बनाया हनीमून मना रहे भारतीय जोड़े का वीडियो... - Pakistani made video of Indian couple
दुबई। दुबई में हनीमून मनाते वक्त लंबी कार लिमोजीन में अंतरंगता के दौरान एक भारतीय जोड़े का चुपके से वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में पाकिस्तानी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया और अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
भारतीय नवविवाहित जोड़ा चार दिन के लिए हनीमून मनाने पहुंचा था और 28 वर्षीय ड्राइवर गुपचुप तरीके से उनका वीडियो बना रहा था।
 
एक अदालत ने कहा कि बाद में उसने पति को व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज भेजकर 2000 दिरहम (करीब 36500 रुपए) वसूलने की कोशिश की। उसने पति को एक क्लिप भेजी और सोशल मीडिया पर इसे प्रसारित करने की धमकी दी।
 
‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक, पाकिस्तानी शख्स पर ब्लैकमेल करने और तकनीक का इस्तेमाल कर दूसरे की निजता भंग करने का आरोप लगाया गया।
 
जांच के दौरान प्रतिवादी ने जो बताया, उसके मुताबिक घटना फरवरी में हुयी। ड्राइवर ने कहा कि अपने मोबाइल फोन से उसने जोड़े का वीडियो बनाया। उसने गंतव्य पर दोनों को उतार दिया और उसी दिन शाम में पति को मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। दो दिन बाद जब वह पति के पास फिरौती की रकम लेने गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मुसलमानों को आतंकवाद के मुकदमे में फंसाना चिंता की बात: गौड़ा