• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani girl tweets to Sushma Swaraj
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 10 जुलाई 2017 (08:10 IST)

कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी युवती ने सुषमा से मांगी मदद

कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी युवती ने सुषमा से मांगी मदद - Pakistani girl tweets to Sushma Swaraj
कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी युवती ने इलाज के लिए भारत आने के वास्ते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वीजा हासिल करने में मदद मांगी है।
 
मीडिया  रिपोर्टों के अनुसार इस पाकिस्तानी युवती फैजा तनवीर का वीजा आवेदन इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास अस्वीकार कर चुका है। फैजा मुंह के कैंसर से पीड़ित है और उसकी बीमारी घातक स्थिति में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की मीडिया में छपी खबरों के अनुसार फैजा गाजियाबाद के इन्द्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज में इलाज कराने के लिए दस लाख रुपए का अग्रिम भुगतान भी कर चुकी है। लेकिन भारतीय दूतावास ने उसे वीजा देने से मना कर दिया है।
 
फैजा की मां का मानना है कि वीजा आवेदन संभवत: दोनों देशों के बीच तनाव के कारण निरस्त किया गया है। ऐसी स्थिति में फैजा ने सोशल मीडिया की शरण लेते हुए श्रीमती स्वराज को ट्वीट कर भारत का वीजा हासिल करने में उनसे मदद की गुहार लगाई है। ऐसे ही एक ट्वीट में उसने लिखा है 'मैडम कृपया मेरी जिंदगी बचाने में मेरी मदद करें'। फैजा ने ट्वीटर पर अपना फोटा भी डाला है जिसमें कैंसर से प्रभावित उसके मुंह का हिस्सा दिखाई दे रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोसुल फतह, आईएस के 30 आतंकी ढेर, लहराया इराकी झंडा