शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan test Fires Nuclear Capable Shaheen-III Ballistic Missile
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (08:50 IST)

पाक ने टेस्ट की शाहीन मिसाइल, भारत में कहीं भी मार करेगी

पाक ने टेस्ट की शाहीन मिसाइल, भारत में कहीं भी मार करेगी - Pakistan test Fires Nuclear Capable Shaheen-III Ballistic Missile
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत से मुकाबला करने के लिए सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की शाहीन तृतीय बैलेस्टिक मिसाइल का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया जो 2750 किलोमीटर की दूरी तक परमाणु आयुध ले जा सकती है। उसके दायरे में कई भारतीय शहर निशाने पर आ सकते हैं।
सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान के अनुसार मिसाइल के इस परीक्षण का उद्देश्य इस हथियार के विभिन्न डिजायन एवं तकनीकी मापदंडों का सत्यापन करना था।
 
उसने कहा कि मिसाइल 2750 किलोमीटर तक परमाणु आयुध एवं पारंपरिक हथियारों को ले जाने में सक्षम है। उसका निशाना अरब सागर में था और वह सभी वांछित मापदंडों पर खरा उतरा।
 
इस परीक्षण के गवाह स्ट्रेटेजिक प्लांस डिवीजन, स्ट्रेटेजिक फोर्सेस के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्ट्रेटेजिक ओर्गनाइजेशंस के वैज्ञानिक एवं अभियंता बने।
 
स्ट्रेटेजिक प्लांस डिवीजन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जामिल ने कहा कि देश ने प्रतिरोधक क्षमता की दिशा में एक मील का पत्थर हासिल किया है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण सह अस्तित्व चाहता है जिसके लिए परमाणु प्रतिरोधक दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थायित्व को और मजबूत करेगा।
 
राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस सफल मिसाइल परीक्षण पर सैन्य वैज्ञानिकों एवं अभियंताओं को बधाई दी। पाकिस्तान ने पिछले साल शाहीन प्रथम और शाहीन द्वितीय का परीक्षण किया था।
 
शाहीन प्रथम 900 किलोमीटर तक जबकि शाहीन द्वितीय 1500 किलोमीटर तक परमाणु एवं पारंपरिक आयुधों को ले जाने सक्षम हैं। (भाषा)