रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan's response to Section 370 in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2019 (16:55 IST)

कश्मीर पर भारत के फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान

कश्मीर पर भारत के फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान - Pakistan's response to Section 370 in Jammu and Kashmir
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कश्मीर पर सोमवार को लिए गए भारत सरकार के फैसले को गैरकानूनी करार दिया है और कहा है कि वह इसके खिलाफ सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का फैसला लिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की कड़ी आलोचना की और भारत सरकार के इस फैसले को खारिज कर दिया। इसमें बताया गया कि भारत के हिस्से वाला कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विवादित क्षेत्र है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार का एकतरफा कदम इसके विवादित स्वरूप को बदल नहीं सकता, क्योंकि यह मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में शामिल है।