• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Plans to Jolt India in FATF
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 10 मार्च 2019 (10:21 IST)

पाकिस्तान ने बनाया FATF में भारत को बड़ा झटका देने का प्लान, पत्र लिखकर बोला झूठ

पाकिस्तान ने बनाया FATF में भारत को बड़ा झटका देने का प्लान, पत्र लिखकर बोला झूठ - Pakistan Plans to Jolt India in FATF
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) को उसके एशिया प्रशांत संयुक्त समूह के सह अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया है।
 
पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने पेरिस स्थित संस्था एफएटीएफ के अध्यक्ष मार्शल बिलिंगसलीआ को भेजे एक पत्र में भारत के अलावा उनसे किसी अन्य सदस्य देश को एशिया पेसिफिक ज्वाइंट ग्रुप का सह अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए कहा है ताकि एफएटीएफ की समीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और वस्तुनिष्ठ हो।
 
उमर ने पत्र में लिखा है, 'पाकिस्तान के प्रति भारत का द्वेष भाव जगजाहिर है और हाल में पाकिस्तान के वायु क्षेत्र का उल्लंघन और पाकिस्तानी क्षेत्र में बम गिराया जाना भारत के शत्रुतापूर्ण रवैया का एक और उदाहरण है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रायबरेली से पांचवीं बार भाग्य आजमाएंगी सोनिया गांधी, मात्र 3 बार कांग्रेस ने हारी है यह हाईप्रोफाइल सीट