शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan lawyers give 7-day deadline to PM Nawaz Sharif to quit
Written By
Last Updated :लाहौर , रविवार, 21 मई 2017 (07:54 IST)

मुश्किल में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पद छोड़ने का अल्टीमेटम

Nawaz Sharif
लाहौर। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और लाहौर हाईकोर्ट के वकीलों ने पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 7 दिन के अंदर पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। वकीलों ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री पनामा पेपर्स मामले में 7 दिनों में सत्ता नहीं छोड़ते तो वे उनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। 
 
ALSO READ: नवाज शरीफ को जूतों की माला पहनाने पर 20 लाख का इनाम
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस रुख का ऐलान किया। दोनों बार एसोसिएशन की ओर से जारी साझा बयान में कहा कि दोनों बार एसोसिएशनों का मानना है कि पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब अपने पद बने नहीं रहना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए। 
 
बयान में कहा गया है कि पनामा मामले ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया है कि शरीफ और उनके बच्चों ने वित्तीय अनियिमताएं और भ्रष्टाचार किए तथा जांच के लिए जेआईटी का गठन किया गया है। 
 
इस बीच शनिवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों का पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के समर्थकों से झड़पें भी हो गईं। इससे पहले अप्रैल में भी लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शरीफ को पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका का सऊदी के साथ सबसे बड़ा हथियार समझौता